अदाणी समूह के इस शेयर ने निवेशकों को किया कंगाल, लेकिन अब मालामाल
मुंबई- कारोबारी रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड्स में एलआईसी (लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। अब एलआईसी के पास पतंजलि फूड्स की 9% से ज्यादा हिस्सेदारी है। पहले एलआईसी के पास पतंजलि फूड्स के 7.053% शेयर थे।
कंपनी ने बताया कि एलआईसी ने 2% और शेयर खरीदे हैं। इससे एलआईसी की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ गई है। 23 मई को एलआईसी ने 73,51,084 शेयर और खरीदे। यह कंपनी में 2.027% हिस्सेदारी है। पतंजलि ने कहा, ‘एलआईसी ने 2.027% हिस्सेदारी के बराबर शेयर खरीदे हैं।’ इसका मतलब है कि एलआईसी ने पतंजलि फूड्स में और पैसा लगाया है।
भारत में एक प्रमुख संस्थागत निवेशक एलआईसी का अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना पतंजलि फूड्स की भविष्य की संभावनाओं पर सकारात्मक दृष्टिकोण का संकेत देता है। यानी एलआईसी कंपनी और उसकी विकास क्षमता में मूल्य देखता है।

