चालू वित्त वर्ष में ट्रैक्टर की हो सकती है रिकॉर्ड 10 लाख से ज्यादा बिक्री

मुंबई- देश के ग्रामीण बाजारों में आर्थिक गतिविधि को मापने वाला प्रमुख पैमाना ट्रैक्टर है। इस वित्त वर्ष में इसकी रिकॉर्ड 10 लाख यूनिट बिक्री की उम्मीद है। बेहतर दक्षिण-पश्चिम मानसून, प्रमुख फसलों के लिए उच्च न्यूनतम समर्थन मूल्य और गांवों में विकास कार्यक्रमों पर सरकार के खर्च में वृद्धि के कारण यह रिकॉर्ड बनने वाला है।

उद्योग के अधिकारियों के अनुसार, जलाशयों का स्वस्थ स्तर और मजबूत रबी फसल भी ग्रामीण धारणा और मांग को बढ़ावा दे रही है। उद्योग को कृषि मशीनीकरण और घटती ब्याज दरों से समर्थित निरंतर वृद्धि की उम्मीद है। ब्याज दरें इस समय घट रही हैं और आगे इसमें और गिरावट की उम्मीद है। ऐसे में किसान इस बार ज्यादा ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में रिकॉर्ड 945,311 ट्रैक्टर बेचे गए थे। 2023-24 में बेचे गए 867,597 और 2024-25 में कुल बिके 939,713 ट्रैक्टरों से ज्यादा बिक्री इस बार होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *