मिलिए यूट्यूबर से, महीने के 427 करोड़ रुपये की करते हैं भारी भरकम कमाई

मुंबई- मेक्सिको के मंदिर से जुड़े वीडियो को लेकर विवादों में घिरे बिलेनियर यूट्यूबर और बिजनेसमैन मिस्टर बीस्ट हर महीने 427 करोड़ रुपए कमाते हैं। 2024 में वे 26 साल की उम्र में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए थे। अभी उनकी नेटवर्थ 8,500 करोड़ रुपए के करीब है। वे दुनिया के 8वें सबसे युवा अरबपति हैं।

मिस्टर बीस्ट ने मैक्सिको के माया मंदिर में आई सर्वाइव्ड 100 आवर्स इन एन एंशिएंट वीडियो शूट किया था। इसने 6 करोड़ से अधिक व्यूज हासिल किए। मैक्सिको के राष्ट्रीय पुरातत्व संस्थान (INAH) ने मिस्टर बीस्ट पर आरोप लगाया कि उन्हें केवल फिल्मिंग की अनुमति थी, लेकिन उन्होंने कंटेंट को मुनाफे के लिए इस्तेमाल किया और विज्ञापन किया। फोर्ब्स 2024 की लिस्ट में मिस्टर बीस्ट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर थे।

7 मई 1998 को अमेरिका के कंसास में जन्में मिस्टर बीस्ट ने महज 12 साल की उम्र में ‘MrBeast6000’ नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था। शुरुआती दिनों में वे गेमिंग और दूसरे यूट्यूबर्स की कमाई का अनुमान लगाने जैसे वीडियो बनाते थे, लेकिन 2017 में 1 लाख तक गिनती करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद उनकी किस्मत बदल गई।

मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर सबसे बड़े क्रिएटर्स में से एक हैं। उनके यूट्यूब पर 39 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X और इंस्टाग्राम 50 मिलियन से ज्यादा पर फॉलोअर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *