2200 रुपये का था यह शेयर, अब 500 रुपये से नीचे पहुंच गया इसका भाव

मुंबई- श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड (Sri Adhikari Brothers Television Network Ltd) के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हो रही है। 10 दिसंबर 2024 को इस शेयर कीमत 2197.70 रुपये थी। यह इसका न केवल 52 वीक बल्कि ऑल टाइम हाई है। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई। यह गिरावट ऐसी आई कि एक समय यह शेयर 400 रुपये से भी नीचे आ गया था। पिछले 5 महीने में इस शेयर में 70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है।

10 दिसंबर 2023 को इसके शेयर की कीमत मात्र 3 रुपये थी। वहीं एक साल बाद यानी 10 दिसंबर 2024 को यह करीब 2198 रुपये पर था। ऐसे में इसने निवेशकों को एक साल में 73000% से ज्यादा रिटर्न दिया। अगर किसी निवेशक ने 10 दिसंबर 2023 को इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू एक साल बाद 7.30 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी होती।

इस शेयर में निवेशकों के नुकसान की भरपाई नहीं हो सकी। इस साल 3 फरवरी को यह शेयर 371 रुपये पर आ गया था। हालांकि इसके बाद इसमें कुछ तेजी आनी शुरू हुई और यह 25 अप्रैल को 675 रुपये के करीब पहुंच गया था। लेकिन बाद में इसमें फिर से गिरावट आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *