बायजू के मालिक बायजू रवींद्रन बोले, वे भगोड़े नहीं, यह फर्जी कहानी है
मुंबई- BYJU के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन ने कहा कि वे भगोड़े नहीं हैं। उन्होंने उन पर लगे भगोड़ा के आरोपों को गलत बताया। बायजू रवींद्रन ने कहा कि ये एक फर्जी कहानी का हिस्सा है, जो संकटग्रस्त एडटेक कंपनी पर कंट्रोल पाने के लिए एक कोऑर्डिनेटर मीडिया और लीगल कैंपेन द्वारा संचालित है। कंपनी की छवि को खराब करने के प्रयासों के पीछे कुछ अमेरिकी-बेस्ड लेंडर्स थे। बायजू ने कहा, ‘उन्होंने हितधारकों, निवेशकों, कर्मचारियों और सभी के सामने कंपनी की वैल्यू को खत्म कर दिया है।’
बायजू रवींद्रन ने अमेरिकी-बेस्ड लेंडर्स पर आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके भाई रिजु रवींद्रन को भगोड़ा बताकर भारतीय अदालतों में पक्षपात पैदा करने की कोशिश की जा रही है। रवींद्रन ने कहा कि ये ऐसी कहानियां हैं, जो उन्होंने कंपनी पर कंट्रोल पाने की कोशिश में गढ़ी हैं।
रवींद्रन ने कहा, ‘एक ऐसी कंपनी में जो फाउंडर के नाम पर बनी है। या जहां फाउंडर ने शुरुआती सालों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे इस तथ्य को भूल जाते हैं कि यदि आप फाउंडर के नाम को खराब करते हैं, तो इसका कंपनी की वैल्यूएशन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा।
भगोड़ा करार दिए जाने के आरोपों पर रवींद्रन ने इस बात पर जोर दिया कि यह दावा केवल उसी का एक हिस्सा है, जिसे उन्होंने दुर्भावनापूर्ण मीडिया अभियान कहा था। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस शब्द का केवल मौखिक रूप से उल्लेख किया गया था और इसे किसी भी ऑफिशियल डाक्यूमेंट्स में शामिल नहीं किया गया था।