ईजमाईट्रिप और मेकमाईट्रिप में जबरदस्त भिड़ंत, भारतीय सेना पर मचा बवाल

मुंबई- ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी ईजमाईट्रिप के फाउंडर निशांत पिट्टी ने मेकमाईट्रिप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मेकमाईट्रिप की वजह से भारतीय सेना के जवानों की यात्रा की जानकारी खतरे में है।

निशांत पिट्टी ने X पर लिखा, “भारतीय सेना के जवान चीन के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म से टिकट बुक करते हैं। वे अपनी डिफेंस आईडी, यात्रा का रूट और तारीख डालते हैं। इससे हमारे दुश्मनों को पता चल जाता है कि हमारे सैनिक कहां जा रहे हैं।” उन्होंने मेकमाईट्रिप के प्लेटफॉर्म के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए। इसमें दिख रहा है कि सेना के अधिकारियों को स्पेशल किराए पर टिकट मिलते हैं, जिसके लिए उन्हें अपनी डिफेंस ID देनी होती है।

मेकमाईट्रिप ने इन आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि ये आरोप जानबूझकर लगाए गए हैं। उनकी मानें तो यह सब कारोबारी प्रतिस्पर्धा है, एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़।

पिट्टी ने लिखा मेकमाईट्रिप के आधे बोर्ड सदस्य 10 में से 5 डायरेक्टर चीन से जुड़े हुए हैं। इनमें से कुछ को Ctrip ने नियुक्त किया है, जो एक चीनी कंपनी है। पिट्टी के अनुसार, मेकमाईट्रिप में चार सबसे रणनीतिक बोर्ड समितियों में से तीन का नेतृत्व ऐसे निदेशकों द्वारा किया जाता है, जिनका स्पष्ट रूप से चीनी संबंध है, जिससे महत्वपूर्ण निर्णयों पर असंगत प्रभाव पड़ता है।

उन्होंने एक बयान में कहा, मेकमाईट्रिप इसे गलत आरोप बताकर खारिज कर सकता है, लेकिन जब राष्ट्रीय सुरक्षा दांव पर हो, तो चुप रहना कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, इस खामी को उजागर करने वाले स्क्रीनशॉट अटैच कर रहा हूं। इसे अभी ठीक किया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *