सोने की कीमतों में भारी गिरावट, 1800 रुपये टूटकर अब 96,000 के नीचे पहुंची
मुंबई- सोने और चांदी की कीमतें गुरुवार को भारी गिरावट में रही। सोना 1800 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 95,050 रुपये पर आ गया, जबकि चांदी 1000 रुपये लुढ़ककर 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड की कीमत 16.81 डॉलर की गिरावट के साथ 3,160.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है। इसका सीधा असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा है। निवेशकों के सुरक्षित निवेश वाले एसेट्स से दूर जाने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है।
अमेरिका और चीन के बीच हाल ही में 90 दिनों के लिए टैरिफ कम करने के समझौते ने बड़े पैमाने पर ट्रेड वॉर की आशंकाओं को कम कर दिया है। जब निवेशकों को यह लगता है कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां स्थिर हो रही हैं, तो वे सोने जैसे सुरक्षित विकल्पों से हटकर शेयर जैसे जोखिम वाले एसेट्स की ओर रुख करने लगते हैं।
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट लगातार चौथे दिन देखने को मिली। चांदी 1000 रुपये की गिरावट के साथ 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है, जो पिछले सत्र में 98,000 रुपये पर बंद हुई थी।