सोने की कीमतें भरभराकर गिरीं, एक दिन में ही 3,400 रुपये तक हो गईं सस्तीं
मुंबई- अमेरिका और चीन के बीच व्यापार में एक समझौता होने की खबर से दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना 3,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता होकर 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। व्यापारियों ने सोने में निवेश करने के बजाय दूसरी चीजों में पैसा लगाना शुरू कर दिया, क्योंकि अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर टैक्स बढ़ाने का फैसला 90 दिनों के लिए टाल दिया है। इस वजह से सोने की मांग कम हो गई।
इससे पहले 23 जुलाई, 2024 को सोने की कीमतों में 3,350 रुपये की गिरावट आई थी। यह 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है। अगर यह गिरावट जारी रही तो लोगों को सोना खरीदने का अच्छा मौका मिलेगा। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर बातचीत में सुधार के संकेत मिले हैं। साथ ही, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भी कुछ कम हुआ है।
चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है। चांदी 200 रुपये टूटकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि शनिवार को यह 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जिनेवा में व्यापार को लेकर हुई बातचीत के बाद अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर टैक्स की दर 145 फीसदी से घटाकर 30 फीसदी करने पर सहमति जताई है।
चीन ने अमेरिका से आने वाले सामान पर टैक्स की दर 90 दिनों के लिए 10 फीसदी करने पर सहमति जताई है। वैश्विक बाजार में हाजिर सोना तीन फीसदी से अधिक गिरकर 3,218.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर चांदी 1.19 फीसदी टूटकर 32.33 डॉलर प्रति औंस रह गई।