टाटा समूह की इस कंपनी के नए एमडी का नाम तय, एक जनवरी को संभालेंगे पद

मुंबई- अजॉय चावला (Ajoy Chawla) एक जनवरी से टाइटन के नए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) बनेंगे। वर्तमान MD सीके वेंकटरमन 31 दिसंबर को रिटायर हो जाएंगे। टाटा ग्रुप के नियमों के अनुसार, वे अपनी उम्र पूरी होने पर रिटायर हो रहे हैं। टाइटन ने 2024-25 में 57,818 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल से 22% ज्यादा है। हालांकि, कंपनी का मुनाफा 2% घटकर 4,535 करोड़ रुपये रहा।

अजॉय चावला साल 2019 में टाइटन के ज्वेलरी विभाग के CEO बने थे। उनके नेतृत्व में ज्वेलरी के कारोबार में बहुत तरक्की हुई। ज्वेलरी की बिक्री और मुनाफा 2.5 गुना बढ़ गया।

अजॉय चावला को एमडी बनाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है। कंपनी जल्द ही उन्हें बोर्ड में शामिल करने और एमडी बनाने की प्रक्रिया पूरी करेगी। अजॉय ग्राहकों को समझते हैं, लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं और वैल्यू बनाने पर ध्यान देते हैं।

अजॉय चावला ने 1990 में टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (TAS) से अपने करियर की शुरुआत की थी। 1991 में वे टाइटन के फाइनेंस विभाग में शामिल हुए। उन्होंने घड़ियों के विभाग में 20 सालों तक काम किया। इस दौरान उन्होंने बिक्री, मार्केटिंग, सप्लाई चेन और SAP जैसे कामों को संभाला।

साल 2013 से 2019 तक अजॉय ने चीफ स्ट्रेटेजी ऑफिसर के तौर पर काम किया। इस दौरान उन्होंने नए बिजनेस शुरू करने, परफ्यूम के कारोबार को बढ़ाने और तनेरा बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *