फूड डिलीवरी स्विगी को मार्च तिमाही में हुआ 1,081 करोड़ रुपये का भारी घाटा
मुंबई- ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध घाटा सालाना आधार पर 95% बढ़कर ₹1,082 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹554 करोड़ का घाटा हुआ था।
कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 45% बढ़कर 4,410 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ये 3,045 करोड़ रुपए रहा था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से होने वाली कमाई को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।
स्विगी का शेयर एक महीने में 7%, छह महीने में 31% और एक साल में भी 32% गिरा है। कंपनी का मार्केट कैप 75.64 हजार करोड़ रुपए है। स्विगी 13 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, तब से अब तक इसका शेयर 27% टूटा है।