कॉरपोरेट मंत्रालय ने जेनसोल की जांच का दिया आदेश, शेयर 18वें दिन लोअर सर्किट में
मुंबई- कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने संकटग्रस्त जेनसोल इंजीनियरिंग और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी की जांच का आदेश दिया है। जेनसोल इंजीनियरिंग पैसों के गबन और कॉरपोरेट गवर्नेंस की खामियों के कारण जांच के दायरे में आ गई थी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड यानी सेबी ने पिछले माह कंपनी के प्रमोटरों अनमोल सिंह जग्गी व पुनीत सिंह जग्गी को नियमों के उल्लंघनों के चलते बाजार से प्रतिबंधित कर दिया था।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मंत्रालय ने पिछले सप्ताह कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 210 के तहत जांच का आदेश दिया है। इससे पहले मंत्रालय ने कहा था कि वह सेबी के आदेश की जांच के बाद मामले में कार्रवाई करेगा। उधर, जेनसोल का शेयर लगातार 18वें दिन लोअर सर्किट में रहा। बीएसई पर शेयर 4.99 प्रतिशत गिरकर 66.97 रुपये पर आ गया। इन 18 दिनों में शेयर 59 फीसदी टूट गया है। 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,125.75 रुपये से 94 फीसदी की गिरावट आई है।