नौकरियों के आवेदन में 30 फीसदी की तेजी, महिलाओं ने भरे 62 लाख फॉर्म
मुंबई- फ्रेशर्स और महिलाओं को इस समय नौकरियों की सबसे ज्यादा जरूरत है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनियों के पास कुल 1.81 करोड़ नौकरी के आवेदन आए हैं जो एक साल पहले की तुलना में 30 फीसदी अधिक है। इसमें सबसे अधिक 62 लाख आवेदन महिलाओं ने दिए हैं जो पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी अधिक है।
अपना की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के आवेदन में यह वृद्धि बीपीओ, फाइनेंस, मानव संसाधन और शिक्षा जैसे क्षेत्र में बेहतर कार्य विकल्प के कारण हुई है। चंडीगढ़, इंदौर और जमशेदपुर जैसे शहरों में महिलाओं के आवेदन दोगुने से अधिक हो गए। यह प्रमुख महानगरों की वृद्धि दर से अधिक है। फ्रेशर्स की ओर से भी 66 लाख आवेदन आए हैं जो पिछले साल की तुलना में 46 फीसदी अधिक है।
वारंगल, जबलपुर और प्रयागराज जैसे छोटे शहरों से प्रतिभाओं में 20 से 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह महानगरों से आगे कॉरपोरेट भर्ती फोकस में एक बड़े बदलाव को दर्शाता है। दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों में भर्ती को लेकर वृद्धि की वजह से आवेदन में तेजी आ रही है। दिल्ली से लेकर देहरादून तक भारत के भर्ती परिदृश्य को एक नया रूप दिया जा रहा है। काम का भविष्य अब केवल महानगरों तक सीमित नहीं रह गया है, यह अब हर जगह है।
रिपोर्ट के अनुसार, भर्ती को लेकर भी इस वर्ष की पहली तिमाही में तेजी आई है। जनवरी-मार्च में 3.1 लाख नौकरियां पोस्ट की गईं। पिछले वर्ष की समान अवधि से 26 प्रतिशत ज्यादा है। नौकरियां पोस्ट करने में छोटे व मध्यम व्यवसायों की भागीदारी सबसे अधिक रही। एलआईसी, पेटीएम, और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों की ओर से 2.1 लाख नौकरियां पोस्ट की गईं।