वाहनों की खुदरा बिक्री अप्रैल में मामूली बढ़कर 22.87 लाख के पार पहुंची
मुंबई- चैत्र नवरात्रि, अक्षय तृतीया, बंगाली नववर्ष और बैसाखी जैसे त्योहारों के चलते अप्रैल में वाहनों की बिक्री 2.95 फीसदी बढ़कर 22,87,952 यूनिट पर पहुंच गई। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोटिव डीलर्स एसोसिएशन यानी फाडा के मुताबिक, अप्रैल, 2024 में 22,22,463 वाहन बिके थे।
फाडा के मुताबिक, वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) को छोड़कर सभी श्रेणियों की बिक्री में तेजी रही। सीवी की बिक्री एक फीसदी घट गई। दोपहिया वाहनों की बिक्री 16,86,774 यूनिट रही। पिछले वर्ष इसी माह में 16,49,591 यूनिट बिकी थी। पिछले महीने पीवी की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 1.55 फीसदी बढ़कर 3,49,939 इकाई रही।
फाडा के प्रेसिडेंट सीएस विग्नेश्वर ने कहा, टैरिफ युद्ध रुकने, शेयर बाजार में तेजी की वापसी और अक्षय तृतीया, नवरात्रि, बंगाली नव वर्ष जैसे त्योहारों की वजह से अप्रैल में वाहनों की बिक्री में तेजी देखी गई। दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में मासिक आधार पर 11.84 प्रतिशत की तेजी रही। डीलरों ने बताया, रबी की कटाई के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पूछताछ में तेजी आई है, जो कि मजबूत फसल पैदावार, जलाशयों के स्वस्थ स्तर और अनुकूल मानसून की संभावना के कारण है।
नए मॉडलों के आने से शहरी मांग मजबूत बनी रही। पिछले महीने सीवी की बिक्री 1.05 प्रतिशत घटकर 90,558 इकाई रह गई। ट्रैक्टर की बिक्री 7.56 प्रतिशत बढ़कर 60,915 यूनिट रही। तिपहिया की बिक्री 24.51 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि के साथ 99,766 इकाई रही।
मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू यात्री वाहन बाजार में हिस्सेदारी अप्रैल में 40 प्रतिशत से नीचे 39.44 फीसदी पर आ गई। कि महिंद्रा एंड महिंद्रा 13.83 फीसदी के साथ दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। ह्यूंडई मोटर इंडिया अप्रैल में 12.47 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई है। टाटा मोटर्स 12.59 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।