टाटा समूह के इस शेयर में मिल सकता है भारी मुनाफा, यह है इसका भाव
मुंबई- टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी से ज्यादा गिरकर 311.60 करोड़ रुपये रह गया। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 712.09 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल कमाई बढ़कर 4216.94 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹3297.70 करोड़ थी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFL) ने ट्रेंट को खरीदने की सलाह दी है। उसका मानना है कि यह शेयर 6900 रुपये तक जा सकता है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 28% का अपसाइड मिल सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रेंट का ग्रोथ रेट लगातार नरम बना हुआ है। हालांकि, खर्च करने योग्य आय में कमजोरी के बावजूद ग्रोथ मजबूत बनी हुई है।
एंटिक ब्रोकिंग ने ट्रेंट लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 6,646 रुपये कर दिया है। पहले यह 6,801 रुपये था। इस तरह स्टॉक में आगे चलकर 24% का फायदा मिल सकता है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ट्रेंट लिमिटेड के स्टॉक पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर ₹6,224 कर दिया है। पहले यह 6,662 रुपये था। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 16% अपसाइड दिखा सकता है। ट्रेंट के शेयर मंगलवार को 5380 रुपये के भाव पर बंद हुए। एक्सिस सिक्योरिट्ज ने भी ट्रेंट लिमिटेड पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, टारगेट प्राइस को 7100 रुपये से घटाकर 6,650 रुपये कर दिया है।