एक मई से फास्टैग बंद नहीं होगा, जिस तरह चल रहा है उसी तरह से चलेगा
मुंबई- सड़क परिवहन मंत्रालय (MoRTH) ने 1 मई 2025 से FASTag बंद करने की खबर को अफवाह बताया। मंत्रालय ने कहा कि ये खबरें अफवाह हैं और फास्टैग अभी देश में टोल कलेक्शन का ऑफिशियल तरीका बना रहेगा।
इससे पहले 1 मई से फास्टैड को बंद कर सैटेलाइट टोल सिस्टम लागू करने की बात सामने आई थी। इस पर मंत्रालय ने कहा कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी (एनएचएआई) ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। सैटेलाइट टोल सिस्टम के बजाय, सरकार एक नए बैरियर-लेस टोल सिस्टम का टेस्ट कर रही है।
इसमें ऑटोमैटिक नंबर पहचान प्रणाली कैमरों और फास्टैग को मिलाकर वाहनों का टोल बिना रोके काटा जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम और समय की बचत होगी। सरकार देश के कुछ चुनिंदा टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली और FASTag को मिलाकर बिना बैरियर वाली टोल प्रणाली टेस्ट कर रही है। इस सिस्टम में वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा। हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे वाहन का नंबर प्लेट स्कैन करेंगे और FASTag से पैसे काटे जाएंगे।