जेनसोल जैसी कई कंपनियां बाजार में मौजूद, जो निवेशकों को डुबा रही हैं
मुंबई- जेनसोल इंजाीनियरिंग का घोटाला सामने आने के बाद कई निवेशक सदमे में हैं। पिछले साल जून से निवेशकों के करीब 3,800 करोडड़ रुपये से ज्यादा डूब चुके हैं। उस समय कंपनी का शेयर ₹1,125.75 रुपये पर था जो गुरुवार को 117.50 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर की कीमत फरवरी के अंत से लगातार गिर रही है। तब से इसकी कीमत 80% से ज्यादा गिर चुकी है।
जेनसोल इंजीनियरंग के प्रमोटरों अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी पर कंपनी के फंड का गलत इस्तेमाल करने और कॉर्पोरेट गवर्नेंस के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। इस घटना के बाद छोटे और माइक्रो-कैप शेयरों में निवेश करने के जोखिमों पर चर्चा शुरू हो गई है।
विश्लेषकों का कहना है कि जेनसोल अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जिसमें इस तरह की गड़बड़ियां हैं। उन्होंने कहा कि कई और कंपनियां भी हैं जो पर्दे के पीछे छिपी हुई हैं। ये कंपनियां कभी भी सामने आ सकती हैं और निवेशकों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अभी कई जेनसोल अलमारी में छिपे हुए हैं। समय आने पर ये बाहर निकलेंगे। उम्मीद है कि तब तक बहुत देर नहीं होगी।
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने जेनसोल के प्रमोटर्स पर रोक लगा दी है। उसने अपने आदेश में कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कंपनी के प्रमोटरों ने कंपनी के फंड का गलत इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने SEBI, क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों, कर्जदाताओं और निवेशकों को धोखा देने की कोशिश की। उन्होंने फर्जी दस्तावेज जमा किए।