इस 10 रुपये के छोटकू शेयर ने दो महीने में एक लाख को बना दिया दो लाख
मुंबई- कोवान्स सॉफ्टसोल लिमिटेड (Covance Softsol Ltd की कीमत 10 रुपये से कम है। इसने दो महीने से भी कम समय में निवेश की रकम को दोगुना कर दिया है। बुधवार को यह शेयर करीब दो फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया। इस तेजी के साथ इसकी कीमत 7.62 रुपये हो गई है। इसमें पिछले कई दिनों से लगातार अपर सर्किट लग रहा है।
इस शेयर ने एक महीने में निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। एक महीने पहले इसकी कीमत 4.59 रुपये थी। अब 7.62 रुपये है। अगर आपने एक महीने पहले इसके इसके एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू 66 हजार रुपये बढ़कर आज 1.66 लाख रुपये होती।
35 दिनों में पैसे को दोगुना कर दिया है। 11 मार्च को इसकी कीमत 3.63 रुपये थी। ऐसे में देखा जाए तो इसने एक महीने से कुछ ज्यादा दिनों में ही रकम को दोगुना कर दिया है। अगर आपने 11 मार्च को इसमें 50 हजार रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज एक लाख रुपये हो चुकी होती।
50 दिन पहले यानी 24 फरवरी को इसकी कीमत 2.16 रुपये थी। अब 7.62 रुपये है। ऐसे में इसने तब से लेकर अब तक यानी इन 50 दिनों में करीब 253 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर आपने 50 दिन पहले एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज उनकी वैल्यू 3.53 लाख रुपये होती।