राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ एफआईआर, वाड्रा से पूछताछ

मुंबई- प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल किया है। इस चार्जशीट में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी आरोपी बनाया गया है। कांग्रेस ने इस कदम को बदले की राजनीति करार दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को निशाने पर लिया है। यही नहीं कांग्रेस नेतृत्व ने देशभर में बुधवार को प्रदर्शन का ऐलान किया है। पार्टी देशभर के ईडी दफ्तरों पर प्रदर्शन करेगी।

ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र की, संज्ञान के महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की है।

कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, मोदी-शाह शासन की विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की कोई सीमा नहीं है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति से प्रेरित और मनगढ़ंत नेशनल हेराल्ड मामले का उपयोग करना, विपक्ष की आवाज को दबाने और चुप कराने के उनके प्रयास का एक स्पष्ट उदाहरण है।’

वेणुगोपाल ने दावा किया कि इससे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की हताशा की बू आती है, क्योंकि वे लोगों की चिंताओं को दूर करने में विफल हो रहे हैं और लगातार ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वे भूल गए हैं कि यह वह परिवार (गांधी परिवार) है जिसने देश के लिए अपना खून दिया है। वो एजेंसियों का उपयोग करते हुए, हमें रोक नहीं पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *