एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया ने जमा पर 0.25 फीसदी तक घटाये दर
मुंबई- एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया यानी बीओआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक की कटौती की है। दोनों की नई दरें 15 अप्रैल से लागू होंगी। एसबीआई ने एक से तीन साल वाले जमा की दरों में 0.10 फीसदी की कमी की है।
एक साल से ज्यादा दो साल से कम के एफडी पर 6.80 फीसदी के बजाय 6.70 फीसदी ब्याज मिलेगा। दो से तीन साल के जमा पर 6.90 की जगह 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा। अमृत वृष्टि एफडी स्कीम में 444 दिनों के जमा पर 7.05 फीसदी ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.25 फीसदी था।
बीओआई ने बताया, उसने 7.30 फीसदी ब्याज वाले 400 दिन के विशेष एफडी को बंद कर दिया है। 91 से 179 दिन के एफडी पर अब 4.25 फीसदी ब्याज मिलेगा जो पहले 4.50 फीसदी था। 180 दिन से एक साल से कम वाले जमा पर 6 फीसदी के बजाय 5.75 फीसदी, और एक साल के जमा पर 7 फीसदी के बजाय 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा।
उधर, एसबीआई ने कर्ज 0.25 फीसदी सस्ता कर दिया है। इसकी ब्याज दरें 8.25 फीसदी होंगी। नई दर 15 अप्रैल से लागू होगी। बैंक ने बताया, रेपो दर में हाल में कटौती के बाद उसने ग्राहकों को यह राहत दी है। आरबीआई ने 9 अप्रैल को रेपो दर में 0.25 फीसदी की कटौती की थी। जिसके बाद से कई बैंकों ने कर्ज और जमा पर ब्याज दरें घटाई हैं।