टैरिफ के बाद इस महीने में 11.30 लाख करोड़ रुपये घटी निवेशकों की संपत्ति
मुंबई- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद से भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति इस महीने अब तक 11.30 लाख करोड़ रुपये घट गई है। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में करीब 2 फीसदी या 1,460 अंकों की गिरावट आई है। शेयर बाजार में अनिश्चितता की वजह से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 11,30,627 करोड़ रुपये घटकर 401.67 लाख करोड़ रुपये रह गया।
हालांकि, ट्रंप की ओर से टैरिफ को 90 दिनों के लिए टालने के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स लगभग दो फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार 10 अप्रैल और 14 अप्रैल को बंद रहे। विश्लेषकों के मुताबिक, ट्रंप द्वारा दुनिया पर जवाबी टैरिफ की घोषणा के बाद नए वित्त वर्ष की शुरुआत में बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा। वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट देखी गई और भारत भी बिकवाली से अछूता नहीं रहा, लेकिन अब तक अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।