आरबीआई सरकार को इस बार दे सकता है रिकॉर्ड 2.50 लाख करोड़ रुपये
मुंबई- सरकार को रिजर्व बैंक से बड़ी रकम मिलने वाली है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) 2024-25 में सरकार को जो सरप्लस (अतिरिक्त) पैसा ट्रांसफर करेगा, वो 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकता है। यह मई के आखिर में सरकार को बताएगा कि वो वित्त वर्ष 25 के लिए कितना सरप्लस पैसा ट्रांसफर करेगा। पिछले साल रिजर्व बैंक ने 2.1 लाख करोड़ रुपये दिए थे।
जब रिजर्व बैंक को मुनाफा होता है तो वह उसका कुछ हिस्सा सरकार को देता है। यानी रिजर्व बैंक के ज्यादा मुनाफे की वजह से सरकार को फायदा होगा। ये रकम सरकार के वित्त वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान से भी ज्यादा हो सकती है। इससे सरकार को ज्यादा कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उम्मीद है कि इस साल राज्यों के विकास पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि रिजर्व बैंक ने रुपये की कीमत को बचाने के लिए डॉलर की खूब बिक्री की है। साथ ही RBI ने बैंकों को जो पैसा दिया, उससे भी उसे ब्याज मिला है। इन वजहों से RBI इस बार सरकार को ज्यादा पैसा दे सकता है। एक विदेशी बैंक समूह का तो ये भी मानना है कि ये रकम 3.5 लाख करोड़ रुपये तक हो सकती है।
यह पैसा सरकार को अपना वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) कम करने में मदद कर सकता है। वित्तीय घाटा मतलब सरकार की कमाई और खर्च के बीच का अंतर। इसके अलावा, सरकार के खर्च करने से बैंकों के पास भी ज्यादा पैसा आएगा। सरकार ने अपने बजट में 2.2 लाख करोड़ रुपये के डिविडेंड का अनुमान लगाया था।