इस हफ्ते सिर्फ तीन दिन होगा भारतीय शेयर बाजार में कारोबार, यह है दिन
मुंबई- इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में केवल तीन दिन कारोबार होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि शनिवार और रविवार के अलावा दो दिन और छुट्टी रहेगी। इससे निवेशकों को केवल तीन दिन ही कारोबार करने को मिलेगा।
दरअसल, 12 अप्रैल शनिवार और 13 अप्रैल रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को भी शेयर बाजार बंद रहेंगे। बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को टैरिफ से बाहर कर दिया। इसके बाद सोमवार को वह सेमीकंडक्टर पर टैरिफ को लेकर घोषणा कर सकते हैं। हो सकता है कि आने वाले दिनों में इसका भी प्रभाव शेयर बाजार की ट्रेडिंग पर पड़े।
सोमवार 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कोई कामकाज नहीं होगा। यानी कि अब अगले कारोबारी सेशन की शुरुआत मंगलवार से होगी।
इसके बाद फिर 18 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर शेयर बाजार में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। यानी कि अगले हफ्ते शेयर मार्केट सिर्फ मंगलवार से गुरुवार तक ही खुला है और दो दिन की छुट्टी है। सोमवार और शुक्रवार को करेंसी मार्केट से लेकर इक्विटी, सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग, डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट जैसे सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी।