सोना का भाव 6,250 रुपये बढ़ा, अब एक लाख रुपये के करीब पहुंच गया दाम

मुंबई- अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर तनाव बढ़ गया है। इस वजह से दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 6,250 रुपये बढ़कर 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि स्थानीय ज्वेलर्स और दुकानदारों ने खूब सोना खरीदा।

जानकारों का कहना है कि अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर की वजह से लोग सोने को सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। इसलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत बढ़ गई है। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत बुधवार को 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है। चांदी 2,300 रुपये बढ़कर 95,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। महावीर जयंती के मौके पर गुरुवार को सराफा बाजार बंद थे।

इससे पहले, 2 अप्रैल को सोने की कीमतें 3,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई थीं। लेकिन, बाद में लोगों ने मुनाफा कमाने के लिए सोना बेचा। इससे कीमतें नीचे आ गईं। गुरुवार को ट्रंप प्रशासन ने चीनी वस्तुओं पर 145 फीसदी तक शुल्क लगाया। इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर 125 फीसदी तक शुल्क लगा दिया।

टैरिफ जंग की बढ़ती चिंताओं और वैश्विक आर्थिक नरमी की आशंका के कारण अमेरिकी डॉलर सूचकांक 100 अंक से नीचे आ गया। इससे सोने की कीमतों को और सहारा मिला। इसका मतलब है कि व्यापार युद्ध की वजह से दुनिया भर में आर्थिक मंदी का डर है। इससे डॉलर कमजोर हो रहा है और सोने के दाम बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *