अमूल का कारोबार बढ़कर रिकॉर्ड 65,911 करोड़ रुपये, 11 प्रतिशत की रही तेजी

मुंबई- ‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों की बिक्री करने वाली- गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (GCMMF) ने पिछले वित्त वर्ष में अपने कारोबार में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी का कारोबार बढ़कर 65,911 करोड़ रुपये हो गया है।

अमूल के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा, जीसीएमएमएफ का कारोबार 2023-24 में आठ प्रतिशत बढ़कर 59,259 करोड़ रुपये रहा था। हमने सभी उत्पाद श्रेणियों में दोहरे अंक में वृद्धि हासिल की है। कुल मिलाकर अमूल ब्रांड का राजस्व 2023-24 के 80,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 12 प्रतिशत बढ़कर 90,000 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जीसीएमएमएफ दुनिया की सबसे बड़ी किसान-स्वामित्व वाली डेयरी सहकारी संस्था है, जिसके गुजरात के 18,600 गांवों में 36 लाख किसान शामिल हैं और इसके 18 सदस्य संघ प्रतिदिन 300 लाख लीटर दूध खरीदते हैं। ये 18 सदस्य संघ जीसीएमएमएफ नेटवर्क का उपयोग किए बिना सीधे अपने स्थानीय बाजारों में अमूल डेयरी उत्पाद बेचते हैं।

जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक को उम्मीद है कि मजबूत उपभोक्ता मांग के कारण चालू वित्त वर्ष में विकास की गति बरकरार रहेगी। मेहता ने कहा कि कंपनी बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए क्षमता का विस्तार करना जारी रखेगी। इंटरनेशनल फार्म कंपेरिजन नेटवर्क (आईएफसीएन) के अनुसार, दूध प्रसंस्करण के मामले में यह दुनिया की शीर्ष 20 डेयरी कंपनियों में 8वें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *