एपल का यह पुरानी कंप्यूटर 3.21 करोड़ रुपये में बिका, इसमें 4केबी का था रैम

मुंबई- एपल का एक पुराना कंप्‍यूटर- Apple-1 3.21 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, इस कंप्‍यूटर को स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने बनाया था। इसे RR ऑक्‍शन की ओर से आयोजित ‘स्टीव जॉब्स एंड द ऐपल रेवोल्यूशन ऑक्शन’ के तहत नीलाम किया गया। कई और ऐपल प्रोडक्‍ट्स को भी नीलामी में शामिल किया गया था, पर सबसे ज्‍यादा चर्चाओं में रहा Apple-1 कंप्‍यूटर।

कहा जाता है कि नीलामी में स्‍टीव जॉब्‍स का साइन किया हुआ एक चेक और पहला 4GB iPhone भी अच्छी कीमतों पर बिका है। हालांकि खरीदारों के नाम सामने नहीं आए हैं। स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक ने कई ऐपल कंप्‍यूटर बरसों पहले बनाए थे। Apple-1 भी उन्‍हीं में से एक था। इसे #91 नंबर दिया गया था और इसकी कंडीशन 10 में से 8 आंकी गई थी। इसका मतलब है कि कंप्‍यूटर अच्‍छी हालत में था और नीलामी के लिए यह परफेक्‍ट पाया गया। यही नहीं, Apple-1 कंप्‍यूटर में पुरानी चिप्‍स लगी थीं। लेबल लगे थे।

इस कंप्‍यूटर को ऐपल के पुराने एक्‍सपर्ट कोरी कोहेन ने ठीक किया था। नीलामी में इस कंप्‍यूटर को खरीदने वाले को एक यूजर मैनुअल भी मिला है। मैनुअल में ऐपल के को-फाउंडर के हाथ से लिखे नोट्स शामिल हैं। Apple-1 कंपनी का पहला प्रोडक्‍ट था। यह कंप्‍यूटर साल 1976 में आया था और सिर्फ 200 यूनिट बनाई गई थीं। तब कंप्‍यूटर की कीमत 666.66 डॉलर थी। कंप्‍यूटर को हाथ से बनाया गया था और ज्‍यादा यूनिट्स उन लोगों को बेची गई थीं, जो कंप्‍यूटरों के शौकीन थे।

Apple-1 में 4KB रैम लगाई गई थी। रैम को 8KB तक बढ़ाया जा सकता है। Apple-1 में MOS MCS6502 प्रोसेसर लगाया गया था। बताया जाता है कि इस कंप्‍यूटर में आज के जैसे कंप्‍यूटर फीचर्स नहीं थे, लेकिन इसने एक राह तैयार की और हम आज इतने एडवांस कंप्‍यूटर देख पा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *