कर्ज की किस्त में आएगी भारी कमी, अगस्त तक तीन बार घटेगी रेपो दर

मुंबई- कर्ज की ऊंची ब्याज दर से परेशान आम लोगों को अच्छी राहत मिलेगी। अगस्त तक आरबीआई लगातार तीन बार रेपो दरों में 0.75 फीसदी की कटौती कर सकता है। इससे पहले फरवरी में 0.25 फीसदी की कमी की थी। इस तरह महज 7 महीने के भीतर ही रेपो दर में कुल एक फीसदी की कटौती से आने वाले समय में किस्त में भारी कमी आ सकती है।

60 में से 54 अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया कि आरबीआई 7-9 अप्रैल की बैठक में रेपो दर को 0.25 फीसदी घटाकर 6 फीसदी कर देगा। एएनजेड के अर्थशास्त्री धीरज निम ने कहा, वित्त वर्ष 2026 में वृद्धि के लिए बहुत अधिक मजबूत कारक नहीं हैं। आरबीआई को वृद्धि के लिए अपना समर्थन बनाए रखने की जरूरत है। महंगाई ने भी उनके लिए राहत की बहुत गुंजाइश बनाई है।

विश्लेषकों के मुताबिक, आरबीआई ने बैंकिंग में तरलता बढ़ा दी है। अब दरों में भी गिरावट की जरूरत है, क्योंकि खर्च और निवेश में स्पष्ट मंदी है और वास्तविक दरों को उस परिप्रेक्ष्य से समायोजित करने की जरूरत है। आरबीआई ने मुद्रा आपूर्ति बढ़ाने के लिए कुछ महीनों में बैंकिंग प्रणाली में लगभग 64 अरब डॉलर डाले हैं। ब्याज दरों में कटौती का व्यापक अर्थव्यवस्था में प्रभाव डालने के लिए यह जरूरी था।

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अप्रैल 2025 से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष में तरलता में सुधार होने लगेगा, क्योंकि सरकारी खर्च में भी तेजी आएगी। एचडीएफसी बैंक की प्रमुख अर्थशास्त्री साक्षी गुप्ता ने कहा, आरबीआई अधिकतम तीन बार दर में कटौती करेगा। इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने कहा, अप्रैल में 0.25 फीसदी की कटौती हो सकती है। हालांकि, यदि अमेरिकी पारस्परिक टैरिफ का प्रभाव अपेक्षा से अधिक हुआ, तो आरबीआई अधिक ढील दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *