ऊंची कीमतों का असर, सात शहरों में 28 फीसदी घट सकती है मकानों की बिक्री
मुंबई- ऊंची कीमतों और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में सात प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 28 प्रतिशत घटकर 93,280 यूनिट रह सकती है। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के अनुसार, एक साल पहले की समान अवधि में 1,30,170 यूनिट की बिक्री हुई थी।
सात प्रमुख शहरों में से दिल्ली-एनसीआर में बिक्री 20 प्रतिशत घटकर 15,650 से 12,520 इकाई रहने की उम्मीद है। मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में बिक्री 42,920 इकाई से 26 प्रतिशत घटकर 31,610 इकाई रह सकती है। बंगलूरू में बिक्री 17,790 इकाई से 16 प्रतिशत घटकर 15,000 इकाई रहने का अनुमान है।
आंकड़ों के मुताबिक, पुणे में बिक्री 22,990 से 30 प्रतिशत घटकर 16,100 इकाई, हैदराबाद में 19,660 से 49 प्रतिशत घटकर 10,100 इकाई रह सकती है। चेन्नई में 5,510 से 26 प्रतिशत घटकर 4,050 यूनिट रहने की उम्मीद है। कोलकाता में बिक्री 31 फीसदी गिरकर 3,900 यूनिट रह सकती है।