टीवी को पीछे छोड़ कर सबसे बड़ा सेगमेंट होगा डिजिटल मीडिया मनोरंजन क्षेत्र
मुंबई- भारत में डिजिटल मीडिया 2024 में पारंपरिक टेलीविजन से आगे निकल जाएगा। यह मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में सबसे बड़ा सेगमेंट बन जाएगा। कुल राजस्व में इसका 32 प्रतिशत का योगदान होगा। फिक्की और अर्न्स्ट एण्ड यंग की रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल मीडिया 2026 में विज्ञापन राजस्व में एक लाख करोड़ रुपये को पार करने वाला पहला सेगमेंट बन सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र (एमएंडई) अगले तीन वर्षों में सात प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़कर तीन लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच जाएगा। 2024 में कुल 2.5 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन तक पहुंच गया और 2024 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी में 0.73 प्रतिशत का योगदान दिया।
भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र के 2025 में 7.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। 2027 तक 7 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर 3.1 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है। रिपोर्ट के अनुसार, यह विकास नवोन्मेषी व्यापार मॉडल और रणनीतिक गठबंधनों से संभव होगा।