भीषण गर्मी के बीच अप्रैल से 5 फीसदी महंगे हो सकते हैं एसी, यह हैं कारण
मुंबई- भीषण गर्मी के शुरू होते ही एसी के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। कंपनियां अप्रैल से चार से पांच फीसदी तक दाम बढ़ा सकती हैं। इसका कारण यह है कि टैरिफ वार और दूसरा कमोडिटीज की कीमतों में लगातार तेजी है। डॉलर की तुलना में रुपये में जारी गिरावट से कंपनियों के मार्जिन पर असर पड़ रहा है।
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, एयर कंडीशनर (एसी) की मौजूदा कीमतें भी बढ़ेंगी। ब्लू स्टार के एमडी बी त्यागराजन ने कहा, कंपनी अप्रैल में घरेलू एसी की कीमतों में 4-5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। कमजोर होते रुपये के कारण आयात लागत में वृद्धि और आपूर्ति श्रृंखला में जारी व्यवधान कंपनियों का मार्जिन लगातार प्रभावित कर रहा है। कम्प्रेसर के लिए दो प्रमुख चीनी आपूर्तिकर्ताओं पर कंपनियां निर्भर हैं, जिनकी भारत में भी विनिर्माण इकाइयां हैं, लेकिन यहां उनकी उत्पादन क्षमता कुल मांग का केवल 25 फीसदी ही पूरा कर पाती है।
देशों के बीच तनावों ने आपूर्ति श्रृंखलाओं पर दबाव बढ़ा दिया है। लॉजिस्टिक्स लागत बढ़ गई है। उत्पादन समय सीमा प्रभावित होने से जरूरी घटकों की उपलब्धता कम हुई है। इनपुट लागत में वृद्धि एसी की कीमतें बढ़ने के लिए जिम्मेदार है। हालांकि निर्माता आयात पर निर्भरता कम करने के लिए स्थानीय उत्पादन बढ़ा रहे हैं, लेकिन घरेलू उत्पादन क्षमता देश की बढ़ती मांग को पूरा करने में कम पड़ रही है।
त्यागराजन ने कहा, इस समय स्मार्ट एसी की मांग है। अब ऐसे एसी आ गए हैं जिनमें अब हर घंटे एक तय तापमान सेट कर सकते हैं। उनका कहना है कि अगर हमने कीमतें नहीं बढ़ाई तो इसका सीधा असर हमारे मार्जिन पर पड़ेगा जिससे हमें क्वालिटी से समझौता करना पड़ सकता है।
गर्मी में अभी से मांग आने के कारण कंपनियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। गोदरेज ने जहां इसी हफ्ते नए रेंज वाले एसी लॉन्च किए हैं, वहीं ब्लू स्टार ने भी स्मार्ट एप से कंट्रोल कि जाने वाले उत्पादों को लॉन्च किया है। इनके अलावा आने वाले समय में और भी कंपनियां लॉन्चिंग की तैयारी कर रही हैं। ब्लू स्टार ने भीषण गर्मी को देखते हुए मांग पूरी करने के लिए 150 नए मॉडलों का लॉन्च किया है।