पेटीएम से कर रहे हैं पेमेंट तो अब बदल गया नियम, थर्ड पार्टी नहीं चलेगा

मुंबई- पेटीएम ने व्यापारियों से थर्ड पार्टी के पेमेंट ऑर्केस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म जैसे जुसपे (Juspay) के साथ अपने संबंध खत्म करने के लिए कहा है। इसके बजाय, कंपनी अब सीधे अपने व्यापारियों को एक साथ जोड़ रही है। पेटीएम ने व्यापारियों को थर्ड पार्टी के पेमेंट राउटर्स से दूर रहने के लिए इसलिए कहा है क्योंकि इस सेक्टर के दूसरे प्लेयर्स पहले ही ऐसा कर चुके हैं। दो महीने पहले फोनपे, कैशफ्री पेमेंट्स, और रेजरपे जैसे अन्य प्लेयर्स ने भी ऐसा ही कदम उठाया था।

व्यापारियों को दी गई यह सूचना अप्रैल से लागू होगी, जिसके बाद सभी लेन-देन पेटीएम के बिजनेस-टू-बिजनेस पेमेंट्स विभाग, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (PPSL) के माध्यम से होंगे, न कि राउटर्स के जरिए। पेटीएम और जुसपे के बीच कोई सीधा साझेदारी नहीं है। इसके बजाय, व्यापारी जुसपे की पेमेंट रूटिंग सर्विसेज का उपयोग करते हैं क्योंकि यह कई पेमेंट एग्रीगेटर्स के साथ काम करता है।

पेटीएम जुसपे से हटने के बाद अपने व्यापारियों पर एक प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क भी लगाएगा। इससे संकेत मिलता है कि कंपनियां अपने ग्राहकों को अपने ही सिस्टम में बंद करने की कोशिश कर रही हैं, जिससे व्यापारियों के पास कई प्लेयर्स के साथ काम करने का विकल्प कम हो जाता है।”

यह तब हुआ है जब जुसपे ने अपने ऑर्केस्ट्रेशन लेयर को सभी व्यापारियों के लिए ओपन-सोर्स कर दिया है। जुसपे का यह कदम उन अन्य पेमेंट एग्रीगेटर्स (PAs) की रणनीति के खिलाफ जाता है, क्योंकि यह उद्यमों को ऑर्केस्ट्रेशन हिस्से को अपने टेक स्टैक में इन-हाउस सॉफ्टवेयर लेयर के रूप में एकीकृत करने की अनुमति देता है, बिना किसी थर्ड पार्टी के राउटर की जरूरत के।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *