गर्मी जल्द शुरू होने से चालू वित्त वर्ष में बिकेंगे 14 लाख एसी, गोदरेज नंबर वन

मुंबई- गर्मी जल्द शुरू होने से चालू वित्त वर्ष में देश में एयर कंडीशनर यानी एसी की बिक्री बढ़कर 14 लाख यूनिट होने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025-26 में बिक्री 30 फीसदी बढ़कर 18 लाख यूनिट पहुंचने की उम्मीद है। ग्राहकों में इस समय स्मार्ट और एआई वाले उत्पादों की अच्छी खासी मांग है।

गोदरेज एंटरप्राइजेज के एप्लायंसेज कारोबार के प्रमुख कमल नंदी ने कहा, गर्मियों के जल्द शुरू होने से उद्योग की मांग 30-35 प्रतिशत बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, भारत के कुछ इलाकों में फरवरी में ही तापमान अधिक था और गर्मियों के लिए एसी की खपत शुरू हो गई है। हमें उम्मीद है कि इस वर्ष भी खपत अधिक रहेगी। यह 60 प्रतिशत के स्तर पर नहीं हो सकती है, क्योंकि इसमें पहले ही तेजी आ चुकी है। गोदरेज ने नए एसी उत्पाद लॉन्च किए हैं जिसकी कीमत 42,900 रुपये से शुरू होती है।

नंदी ने कहा, अगली गर्मी में भी एसी बिक्री 30 फीसदी बढ़ सकती है। एआई संचालित मशीनों से लेकर एंटी लीक तकनीक, आकर्षक स्मार्ट एसी से लेकर शक्तिशाली वाणिज्यिक एसी तक उद्योग का प्रयास ग्राहकों की प्रीमियम आकांक्षाओं को पूरा करना है। हम इस साल मार्च के अंत में अपनी बिक्री दोगुनी कर देंगे। हम इस साल करीब 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करेंगे। हम उद्योग की वृद्धि के मुकाबले 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि कर रहे हैं।

पिछले वर्ष देश भर में भीषण गर्मी के कारण एसी की खपत में भारी वृद्धि हुई थी। इससे आपूर्ति में कमी आई गई थी। उद्योग ने कुल 11 लाख से ज्यादा एसी बेचे थे। पिछले साल भी गर्मी जल्दी आ गई थी। इस बार उद्योग आपूर्ति को देखते हुए पहले से ही तैयारी किए है। इसमें सस्ते एसी से लेकर महंगे उत्पाद तक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *