जून से पीएफ धारक यूपीआई व एटीएम से निकाल सकेंगे एक लाख रुपये
मुंबई- पीएफ धारक जून से एटीएम और यूपीआई के जरिये एक लाख रुपये की निकासी कर सकेंगे। इसको लेकर लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने कहा, पीएफ धारक सीधे यूपीआई पर अपने पीएफ खाते की शेष राशि देख पाएंगे। पात्र होने की स्थिति में तुरंत एक लाख रुपये तक निकाल पाएंगे और स्थानांतरण के लिए अपना पसंदीदा बैंक खाता चुन पाएंगे।
कर्मचारी भविष्य निधी संगठन यानी ईपीएफओ के सदस्य अब मौजूदा बीमारी प्रावधानों के अलावा आवास, शिक्षा और विवाह के लिए भी पैसा निकाल सकते हैं। सुमिता डावरा ने कहा, ईपीएफओ ने अपनी सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। पैसा निकासी प्रक्रिया को और व्यवस्थित करने के लिए 120 डाटाबेस को एकत्र करने का काम किया गया है।
दावा प्रक्रिया का समय अब घटकर तीन दिन रह गया है। 95 फीसदी दावे स्वचालित हैं। इस प्रक्रिया को और सरल बनाने की योजना है। हाल के सुधारों के बाद से पेंशनभोगियों को भी काफी सुविधाएं हुई हैं। दिसंबर से अब तक 78 लाख पेंशनभोगियों को किसी भी बैंक शाखा से धनराशि निकालने में सफलता हासिल हुई है। पहले की कई बाधाओं को अब हटा दिया गया है, जिसका सीधा लाभ पेंशनभोगियों को मिला है। इस समय कुल 7.5 करोड़ पीएफ धारक हैं।
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के मुताबिक, भारत का सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2021 में 24.4 फीसदी से बढ़कर 2024 में 48.8 फीसदी हो गया। इस वृद्धि में मौजूदा केन्द्रीय सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को शामिल किया गया है जिन पर पहले विचार नहीं किया गया था। भारत की 65 फीसदी आबादी (92 करोड़ लोग) कम से कम एक सामाजिक सुरक्षा लाभ के अंतर्गत आती है, जिसमें से 48.8 फीसदी को नकद लाभ मिल रहा है।