क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक, पत्नी को देंगे 4.75 करोड़ रुपये हर्जाना

मुंबई- क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा अलग हो चुके हैं। युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये की परमानेंट एलिमनी देने पर सहमति जताई है। इसमें से वह 2.37 करोड़ रुपये का पहले ही भुगतान कर चुके हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धनश्री ने युजवेंद्र से 60 करोड़ रुपये मांगे थे। हालांकि धनश्री के परिवार ने इन दावों का खंडन किया था।

दुनिया के टॉप रईसों में शामिल माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने 27 साल तक साथ रहने के बाद 3 मई, 2021 को तलाक की घोषणा की थी। इस दंपति के पास कई शहरों में प्रॉपर्टीज थी। माना जाता है कि इस तलाक से मिलिंडा को 73 अरब डॉलर मिले। यह दुनिया का अब तक का सबसे महंगा तलाक है।

अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और उनकी पत्नी मैकेंजी स्टॉक का साल 2019 में तलाक हुआ था। इस तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में रही। बेजोस को अपनी पत्नी को 38 अरब डॉलर देने पड़े थे। यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा तलाक है। स्कॉट आज 36.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 45वें नंबर पर हैं।

मीडिया मुगल रूपर्ट मुर्डोक और जर्नलिस्ट मारिया तोर्व ने 31 साल की शादी के बाद 1998 में अलग होने की घोषणा की थी। माना जाता है कि इसके लिए तोर्व को 1.7 अरब डॉलर मिले थे। तलाक के 17 दिन बाद ही मुर्डोक ने वेंदी डेंग से शादी कर ली जबकि कुछ दिन बाद तोर्व ने भी विलियम मैन को जीवनसाथी बना लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *