फिजिक्सवाला लाएगी आईपीओ, 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की है इसकी योजना

मुंबई- देश की टॉप एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) अब शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी में है। कंपनी आईपीओ के जरिए 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके लिए उसने जरूरी दस्तावेज मार्केट रेगुलेटर SEBI को सौंप दिए हैं।

अगर फिजिक्सवाला शेयर बाजार में लिस्ट होती है, तो यह ऐसा करने वाली देश की पहली एडटेक कंपनी होगी। पिछले साल 210 मिलियन डॉलर की सीरीज बी फंडिंग के बाद कंपनी की वैल्यूएशन 2.8 अरब डॉलर आंकी गई थी। इस कंपनी में वेस्टब्रिज कैपिटल, GSV वेंचर्स, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और हॉर्नबिल कैपिटल जैसी कंपनियों का निवेश है।

फिजिक्सवाला के IPO में नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही कुछ निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए अपने शेयर भी बेचेंगे। फिजिक्सवाला ने गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट चुना है। इससे पहले टाटा प्ले, ओयो, स्विगी, विशाल मेगा मार्ट, क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज और इंदिरा IVF भी ऐसा कर चुकी हैं। SEBI ने नवंबर 2022 में यह तरीका शुरू किया था।

नोएडा की कंपनी फिजिक्सवाला के को-फाउंडर अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी हैं। कंपनी के 55 लाख से ज्यादा पेड स्टूडेंट्स हैं। उनके YouTube चैनल पर 4.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। कंपनी में 14,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। फिजिक्सवाला के ऑफलाइन सेंटर 105 शहरों में हैं, जिनमें 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 160% की तेजी के साथ 1,940 करोड़ रुपये पहुंच गया था जो 2023 में 744 करोड़ रुपये था। हालांकि इस दौरान कंपनी का घाटा भी 84 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,131 करोड़ रुपये पहुंच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *