हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा का 30 शहरों में 10,000 करोड़ कारोबार का लक्ष्य
मुंबई- हाउसिंग प्लॉट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए रियल्टी फर्म ‘द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा’ अगले साल मार्च तक 30 शहरों में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की रणनीति के तहत 13 नए शहरों में जमीन खरीदने की योजना बना रही है। कंपनी के संस्थापक अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि कंपनी इस वित्तीय वर्ष के दौरान 2,200 करोड़ रुपये के प्लॉट्स बेचने की योजना पर काम कर रही है और 2029-30 तक सालाना 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का टारगेट लेकर चल रही है।
लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने अब तक अलग-अलग राज्यों में 17 जगहों पर जमीन के प्लॉट खरीदे हैं, जिनमें से 10 जगहों पर डेवलप और बिक्री पर काम शुरू हो गया है। हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा की मौजूदगी अभी महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में है।
उन्होंने कहा, “हम अगले छह महीनों में अन्य 7 जगहों पर निर्माण शुरू करेंगे, जहां हमारे पास पहले से जमीन है। हम लगातार जमीन खरीदने की कोशिश में लगे हैं। यह हमारे लिए रोज का काम है। हम 13 नए शहरों में जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं, जिसे हम मार्च 2026 तक पूरा करने की उम्मीद करते हैं।”
हालांकि, उन्होंने अपने बड़े भाई अभिषेक लोढ़ा की कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के साथ ‘लोढ़ा’ ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर चल रहे विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 2021 में शुरू हुई मुंबई स्थित हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने महाराष्ट्र, गोवा और उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में लगभग 1,000 एकड़ में कई प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। अभिनंदन ने कहा कि कंपनी प्लॉट्स की बिक्री सिर्फ ऑनलाइन तरीके से करती है क्योंकि इससे बिजनेस को बढ़ाने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने प्लॉटेड डेवलपमेंट के लिए 48 शहरों की पहचान की है।
अभिनंदन ने कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों को सभी मंजूरी के साथ साफ-सुथरी टाइटल वाली जमीन उपलब्ध करा रही है, जो अंतिम उपयोगकर्ता और निवेशक दोनों हैं। पिछले साल नवंबर में, हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा ने अपने बिजनेस को छह नए शहरों में बढ़ाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। इसने छह नए शहरों – अमृतसर, वृंदावन, वाराणसी, शिमला, नागपुर और मुंबई के पास खोपोली में 352 एकड़ जमीन खरीदी थी। कई मशहूर हस्तियां ने इसके प्रोजेक्ट्स में प्लॉट्स खरीदे हैं। इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं।