मार्केट कैप के लिहाज से टीसीएस को यह कंपनी पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर
मुंबई- देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस मार्केट कैप के मामले में तीसरे नंबर पर खिसक गई है जबकि एचडीएफसी बैंक दूसरे नंबर पर आ गया है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 503.67 अंक या 0.68% नीचे आया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 155.3 अंक या 0.69% का नुकसान रहा।
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस और टीसीएस को हुआ। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई।
आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण चढ़ गया। इन पांच कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 49,833.62 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इन्फोसिस का मार्केट कैप 44,226.62 करोड़ रुपये घटकर 6,55,820.48 करोड़ रुपये रह गया।
टीसीएस को 35,800.98 करोड़ रुपये का फटका लगा और वह 12,70,798.97 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 6,567.11 करोड़ रुपये घटकर 5,11,235 करोड़ रुपये रह गई। एसबीआई का मूल्यांकन 4,462 करोड़ रुपये घटकर 6,49,489 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मूल्यांकन में 2,300 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह घटकर 16,88,028 करोड़ रुपये पर आ गया।
आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 25,459 करोड़ रुपये बढ़कर 8,83,202 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 12,591 करोड़ रुपये बढ़कर 13,05,170 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 10,073 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,366 करोड़ बजाज फाइनेंस का मूल्यांकन 911 करोड़ रुपये बढ़कर 5,21,892 करोड़ रुपये पर और भारती एयरटेल का 798 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 9,31,068 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।