नई मुंबई का नया एयरपोर्ट होगा जल्द शुरू, अदाणी ने टीम के साथ की समीक्षा
मुंबई- मुंबई से सटे नवी मुंबई में अडानी ग्रुप द्वारा बनाए जा रहे एयरपोर्ट से इस साल जून में इससे उड़ानों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। पहले इसके 17 अप्रैल को शुरू होने की बात कही जा रही थी। अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दौरा किया और प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की।
प्रोजेक्ट अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ महाराष्ट्र (CIDCO) का संयुक्त उपक्रम है। इसमें AAHL की 74% और CIDCO की 26% हिस्सेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। लगभग 16,700 करोड़ रुपये की लागत से बना यह हवाई अड्डा, मुंबई के मुख्य हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ को कम करेगा। साथ ही, भारत में बढ़ती हवाई यातायात की मांग को पूरा करेगा।
गौतम अडानी ने एक्स पर ट्वीट किया, ‘भारत के उड्डयन भविष्य की एक झलक। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की साइट का आज दौरा किया। यहां एक विश्वस्तरीय एयरपोर्ट बन रहा है। जून में उसका उद्घाटन होगा और यह कनेक्टिविटी और ग्रोथ को पुनर्परिभाषित करेगा। यह भारत के लिए एक तोहफा है।’
इससे पहले, दिसंबर 2023 में, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के सीईओ अरुण बंसल ने कहा था कि हवाई अड्डे का व्यावसायिक उद्घाटन 17 अप्रैल को होना था। घरेलू उड़ानें मई के दूसरे भाग में शुरू होने की उम्मीद थी, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें जुलाई के अंत तक शुरू होनी थीं। नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दो रनवे और चार टर्मिनल के साथ बनाया गया है। इसके सभी पांच चरण पूरे होने पर, यह सालाना 9 करोड़ यात्रियों को सेवाएं दे सकेगा।
हाल में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने वित्त वर्ष 2026 का बजट पेश करते हुए मुंबई में तीसरा एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की थी। मुंबई का नया एयरपोर्ट वधावन पोर्ट के करीब होगा। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन स्टेशन भी इसी पोर्ट के पास होगा।