हल्दीराम में टेमासेक ने खरीदी 10 प्रतिशत हिस्सा, कंपनी ला सकती है आईपीओ

मुंबई- नमकीन, भुजिया और मिठाई बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हल्दीराम ने अपने स्नैक्स बिजनस में 10 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। इसे सिंगापुर की सरकारी निवेश कंपनी टेमासेक ने करीब 1 अरब डॉलर में खरीदा है। इस डील के लिए कंपनी की वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर आंकी गई है।

हल्दीराम कंपनी में 5 प्रतिशत और हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इससे उन्हें करीब 50 करोड़ डॉलर मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि यह स्टेक सेल कंपनी के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट का हिस्सा है। यानी कंपनी आने वाले दिनों में आईपीओ लाने की तैयारी में है।

हल्दीराम का कामकाज आगे भी प्रमोटर अग्रवाल परिवार ही देखेगा। अग्रवाल परिवार कंपनी में हिस्सेदारी बिक्री से मिलने वाली रकम का कुछ हिस्सा अपने बिजनस का विस्तार करने में लगाएगा। बाकी पैसा परिवार अपने दूसरे कामों में इस्तेमाल करेगा। प्रमोटर फैमिली पहले हिस्सेदारी बिक्री के लिए ज्यादा वैल्यूएशन मांग रही थी।

हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी। इनमें टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और ब्लैकस्टोन जैसी कई बड़ी कंपनियों भी शामिल थीं। लेकिन वैल्यूएशन को लेकर बात आगे नहीं बढ़ पाई। आखिरकार टेमासेक कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने में सफल रही।

हल्दीराम के दिल्ली, नागपुर और कोलकाता में तीन अलग-अलग कारोबार हैं। तीनों ही अग्रवाल परिवार के अलग-अलग सदस्य चलाते हैं। लेकिन दिल्ली और नागपुर वाले परिवारों ने मिलकर एक नई कंपनी हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (HSFPL) बनाई है। HSFPL पूरे हल्दीराम ग्रुप के कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का काम देखती है। हल्दीराम का रेस्टोरेंट बिजनस एक अलग कंपनी चलाती है जिसे बेचा नहीं जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *