म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश फरवरी में घटकर 25,999 करोड़ रुपये हुआ

मुंबई- शेयर बाजार में गिरावट के कारण फरवरी में SIP के जरिए निवेश थोड़ा कम हुआ है। इस साल जनवरी में जहां एसआईपी के जरिए 26,400 करोड़ रुपये का निवेश आया था, वहीं फरवरी में यह घटकर 25,999 करोड़ रुपये रह गया। यह तीन महीने का सबसे कम है।

दिसंबर में 26,459 करोड़ रुपये का निवेश आया था। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया या एम्फी AMFI के अनुसार, फरवरी 2025 तक म्यूचुअल फंड के कुल फोलियो या खाते 23,22,80,804 हो गए हैं। रिटेल MF खातों (इक्विटी और हाइब्रिड और सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम्स) की संख्या फरवरी में बढ़कर 18,42,02,267 हो गई, जो जनवरी में 18,22,23,078 थी। रिटेल AUM (इक्विटी और हाइब्रिड और सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम्स) फरवरी में घटकर 36,44,112 करोड़ रुपये रह गया, जबकि जनवरी में यह 38,77,595 करोड़ रुपये था।

फरवरी 2025 में 44,56,425 नए SIP रजिस्टर हुए। इस महीने SIP का कुल AUM 12,37,783.57 करोड़ रुपये रहा। इसमें 8.26 करोड़ SIP खाते नियमित रूप से योगदान दे रहे थे। फरवरी 2025 में 29 नई स्कीम्स लॉन्च हुईं, जिनसे कुल मिलाकर 4,029 करोड़ रुपये जुटाए गए। ये स्कीम्स अलग-अलग कैटेगरी की थीं।

जनवरी से फरवरी में AUM में गिरावट की मुख्य वजह इक्विटी फंड में मार्केट का उतार-चढ़ाव है। लेकिन SIP में निवेश लगातार आ रहा है, जिससे पता चलता है कि लोग अब भी नियमित निवेश को तरजीह दे रहे हैं। फरवरी महीने के दौरान म्यूचुअल फंड में कुल नेट इनफ्लो 79% गिर गया। इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 26% घटकर 29,303 करोड़ रुपये रह गया, जबकि जनवरी में यह 39,687 करोड़ रुपये था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *