पाम तेल की महंगाई के चलते गोदरेज के साबुन होंगे महंगे, अन्य कंपनियां भी रास्ते पर
मुंबई- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने पाम तेल की बढ़ती कीमतों के बीच साबुनों की कीमतों में धीरे-धीरे वृद्धि करती रहेगी। कंपनी ने कहा, पाम तेल के महंगे होने से उसके मार्जिन पर असर दिख रहा है। हाल के महीनों में शीर्ष उत्पादक इंडोनेशिया और मलयेशिया में बाढ़ के कारण पाम तेल की कीमतों में उछाल आया है। इससे उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनियों को उत्पादों की कीमतें बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
गोदरेज कंज्यूमर के सीईओ सुधीर सीतापति ने कहा, हमने अभी तक लागत की पूरी राशि वसूल नहीं की है। मार्जिन बढ़ाने में 2 से 3 तिमाहियां लगेंगी, लेकिन कंपनी अचानक कीमतें नहीं बढ़ाएगी। अक्तूबर से दिसंबर के दौरान कंपनी का सकल मार्जिन एक वर्ष पहले की तुलना में 1.75 फीसदी घट गया।