बाजार में तेजी के बावजूद एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 31,000 करोड़ घटा
मुंबई- मार्केट वैल्यूएशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की मार्केट वैल्यू पिछले हफ्ते 2.10 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन सबसे अधिक 66,985 करोड़ रुपए बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसके पहले वाले हफ्ते कंपनी की वैल्यूएशन 38,026 करोड़ रुपए घट गई थी।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की वैल्यू ₹46,094 करोड़ बढ़कर ₹13.07 लाख करोड़, SBI की ₹39,715 करोड़ बढ़कर ₹6.54 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इनके अलावा, एयरटेल, ITC, ICICI बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयरों की ज्यादा खरीदारी हुई है।
HDFC बैंक का मार्केट कैप ₹31,833 करोड़ रुपए कम होकर ₹12.93 लाख करोड़ पर आ गया है। इसके अलावा, बजाज फाइनेंस की वैल्यू 8,536 करोड़ रुपए और इंफोसिस 955 करोड़ कम हुई है।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (7 मार्च) को सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 74,332 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 7 अंक की तेजी रही, ये 22,552 पर बंद हुआ था।