जोमैटो समेत क्विक कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ सीसीआई में दर्ज हुई शिकायत
मुंबई- एफएमसीजी वितरकों के संगठन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई के समक्ष एक याचिका दायर की है। इसमें क्विक कॉमर्स कंपनियों जैसे जोमैटो के स्वामित्व वाली ब्लिंकिट, स्विगी और जेप्टो के खिलाफ प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रैक्टिस को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है।
फेडरेशन का आरोप है कि क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म भारी छूट आदि के जरिये नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सीसीआई ने अभी तक याचिका को स्वीकार नहीं किया है। प्रतिस्पर्धा नियामक अगले चार सप्ताह में इस बात पर निर्णय ले सकता है कि याचिका के खिलाफ जांच का आदेश दिया जाए या मामले को बंद कर दिया जाए।
यह पहली बार है जब संगठन ने क्विक कॉमर्स के खिलाफ सीसीआई में मामला दायर किया है। इससे पहले, उद्योग निकाय ने वाणिज्य मंत्रालय और वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा था। भारत में क्विक कॉमर्स तेजी से आगे बढ़ रहा है साथ ही शहरी आबादी दैनिक जरूरतों के लिए तेजी से डिलीवरी सेवाओं निर्भरता बढ़ा रही है। जैसे-जैसे ग्राहक इंसमय बचाने वाली सेवाओं पर भरोसा कर रहे हैं, क्विक कॉमर्स विकल्पों की संख्या में वृद्धि हुई है। इससे देश में उनका तेजी से विस्तार हो रहा है।