60 प्रमुख शहरों में 7.5 लाख करोड़ रुपये के बिके 6.81 लाख से ज्यादा मकान

मुंबई। 2024 में देश के 60 प्रमुख शहरों में 7.5 लाख करोड़ रुपये के कुल 6.81 लाख मकान बिके हैं। क्रेडाई और लियासेस फोरास की रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे और तीसरे स्तर के शहर अब रियल एस्टेट के लिए विकास के चालक बन रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में इनकी भूमिका और बढ़ेगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2024 में डेवलपरों ने देश के प्रमुख शहरों में 3,294 एकड़ भूमि खरीदी की थी। इनमें से 44% जमीन छोटे शहरों में खरीदी गई थी। इससे पता चलता है कि लोगों के निवेश की पद्धति में अब बदलाव आ रहा है। यह आंकड़ा इन शहरों की दीर्घकालिक आर्थिक और बुनियादी ढांचे की वृद्धि क्षमता को दर्शाता है।

शुक्रवार को क्रेडाई की जारी रिपोर्ट से पता चलता है कि लग्जरी और अल्ट्रा-लग्जरी यानी महंगे और बहुत महंगे मकानों की बिक्री जमकर हो रही है। कुल बिक्री में इनका योगदान 71 फीसदी हो गया है। एक से दो करोड़ रुपये वाली प्रॉपर्टी में 52 फीसदी की तेजी आई है। इस तरह के कुल 1.33 लाख मकान बिके हैं। दो करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले मकानों की बिक्री 73 फीसदी बढ़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *