बैंक जमा पर पांच लाख से ज्यादा की बीमा गारंटी से बैंकों के मुनाफे पर होगा असर

मुंबई- पांच लाख रुपये से अधिक की बैंक जमा पर बीमा सीमा में वृद्धि से बैंकों के मुनाफे पर असर पड़ सकता है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने कहा, अभी बैंक डूबने की स्थिति में 5 लाख रुपये तक की जमाराशि को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) द्वारा कवर किया जाता है। सरकार इस सीमा को बढ़ाने का विचार कर रही है।

इक्रा ने कहा, न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक की हालिया विफलता के चलते बीमा की सीमा बढ़ाने का विचार आया होगा, लेकिन इस तरह के कदम से बैंकों के मुनाफे में 12,000 करोड़ रुपये की कमी आ सकती है। पिछली बार सीमा को पंजाब एवं महाराष्ट्र बैंक संकट के बाद फरवरी,2020 में इस सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया था।

मार्च,2024 तक 97.8 प्रतिशत बैंक खाते पूरी तरह कवर हो चुके थे। जमा राशि के मूल्य के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक बीमित जमा अनुपात (आईडीआर) 43.1 प्रतिशत था। अगर आईडीआर 47-66.5 प्रतिशत तक बढ़ता है तो बैंकों का शुद्ध मुनाफा सालाना 1,800-12,000 करोड़ रुपये घट सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *