पैनासोनिक और क्रूज का एसी 3 स्टार व 5 स्टार रेटिंग में फेल, ग्राहक रहें सावधान
नई दिल्ली। पैनासोनिक और क्रूज का एसी 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग में फेल हो गया है। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (बीईई) ने इस संबंध में ग्राहकों को सावधान किया है। इसने कहा, दोनों कंपनियों का यह दावा फर्जी है और इससे बच कर रहें।
बीईई ने बुधवार को दोनों कंपनियों के दावों की पोल खोल दी। इसने कहा, क्रूज ने अपने एक एसी मॉडल को लेकर दावा किया था कि यह 3 स्टार है। लेकिन उसकी टेस्टिंग में यह फेल हो गया है। इसी तरह से पैनासोनिक ने भी अपने एक मॉडल के बारे में दावा किया था कि यह 5 स्टार रेटिंग का है। पर उसका भी यह दावा गलत साबित हुआ है।
बीईई ने ग्राहकों से कहा है कि इस तरह के दावों की जांच कर लें। बता दें कि देश में इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के इस तरह के उपकरणों को रेटिंग देने की व्यवस्था है। इससे बिजली की बचत और उत्पाद की क्वालिटी का पता चलता है। काफी सारी कंपनियां इस तरह के दावे तो करती हैं, पर टेस्टिंग में वे फेल हो जाती हैं। इस बार इन दोनों कंपनियों का एसी 3 और 5 स्टार में फेल हो गया है।