महाकुंभ में एक नाविक ने 45 दिन में कमाया 30 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम
मुंबई- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रयागराज महाकुंभ मेला के दौरान एक नाविक परिवार ने 30 करोड़ रुपये कमाएं हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस नाविक परिवार के पास 130 नौकाएं थी, 45 दिनों की अवधि में इन लोगों ने शुद्ध 30 करोड़ रुपये की बचत की है। एक नाव ने 45 दिन में प्रतिदिन 23 लाख रुपये की कमाई की है। प्रतिदिन 50 से 52 हजार रुपये एक नाव की कमाई थी।
इसके बाद नाविकों के साथ आयोजन था, उनके लिए भी पैकेज की घोषणा की गई। परिवहन और रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने श्रद्धालुओं को वहां तक पहुंचाया। सीएम योगी ने कहा कि सरकार ने इस आयोजन से जुड़कर 7.5 हजार करोड़ रुपये खर्च किए थे। यह खर्च सिर्फ कुंभ के लिए नहीं था, बल्कि प्रयागराज जैसी पौराणिक सिटी के सस्टेनेबल डेवलपमेंट की रूपरेखा तैयार करने का भी माध्यम था। प्रयागराज महाकुंभ के बहाने इस तरह का इंफ्रास्ट्रक्चर देने में हम सफल हुए। 200 से अधिक सड़कों का चौड़ीकरण हुआ, 14 फ्लाईओवर बने, 9 अंडर पास बनाए गए, 12 कॉरिडोर बने। बताया कि इस खर्च के साथ 3 लाख करोड़ का व्यापार हुआ।