इस वर्ष निवेशकों का सबसे ज्यादा 2.05 लाख करोड़ रुपये डुबोया टीसीएस ने

मुंबई- बाजार में जारी भारी गिरावट के बीच मूल्यांकन के लिहाज से शीर्ष-10 कंपनियों ने 5 जनवरी के बाद से अब तक निवेशकों के 8.50 लाख करोड़ डुबो दिए हैं। इसमें 2.05 लाख करोड़ रुपये के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस यानी टीसीएस शीर्ष पर है। इसकी पूंजी जनवरी के पहले हफ्ते में 14.83 लाख करोड़ रुपये थी जो अब 12.78 लाख करोड़ रुपये रह गई है।

एक्सचेंजों के आंकड़ों के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस की पूंजी 16.93 लाख करोड़ से 1.21 लाख करोड़ घटकर 15.72 लाख करोड़ रुपये रह गई है। तीसरे स्थान पर एलआईसी है। इसकी पूंजी 1.11 लाख करोड़ रुपये गिरकर 4.64 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है। आईटीसी की पूंजी इसी दौरान 6.03 लाख करोड़ से घटकर 4.94 लाख करोड़ रुपये रह गई यानी 1.09 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है।

आंकड़ों के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक के निवेशकों की पूंजी 40,00 करोड़ रुपये कम हुई है। इसकी पूंजी 8.93 लाख करोड़ से घटकर 8.53 लाख करोड़ रुपये रह गई है। एसबीआई की पूंजी 69,000 करोड़ घटकर 6.39 लाख करोड़ जबकि एचयूएल की पूंजी 58,000 करोड़ रुपये गिरकर 5.07 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है।

दिग्गज टेक कंपनी इन्फोसिस को 1.04 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसकी पूंजी 8.05 लाख करोड़ रुपये से घटकर 7.01 लाख करोड़ रुपये पर आ गई है। शीर्ष 10 में सबसे कम महज 12,000 करोड़ रुपये एयरटेल की घटी है। इसकी 9.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी अब 8.99 लाख करोड़ रुपये रह गई है।

27 सिंतबर को 85,978 के शीर्ष पर पहुंचने के बाद से सेंसेक्स अब तक 12,989 अंक या 15 फीसदी गिरा है। निफ्टी 4,134 अंक या 15.80 फीसदी गिरा है। बाजार पूंजी इस दौरान 477.93 लाख करोड़ रुपये से 92.86 लाख करोड़ रुपये घटी है।

विदेशी निवेशकों ने इस साल अब तक 1.29 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये के बेचे हैं। मार्च के दो दिन में 16,689 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *