रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर एक साल के निचले स्तर पर, 1156 पर पहुंचा भाव

मुंबई- रिलायंस ग्रुप की कंपनियों में सोमवार को बड़ी गिरावट हुई और इसके कारण ग्रुप का मार्केट कैप 40,000 करोड़ रुपये से अधिक घट गया है। रिलायंस ग्रुप की सभी कंपनियों का मार्केट कैप 40,511.91 करोड़ रुपये कम होकर 17.46 लाख करोड़ रुपये हो गया है इस गिरावट की वजह शेयर बाजार में कमजोरी को माना जा रहा है, जिसके कारण ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

रिलायंस ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर निफ्टी 50 में तीसरा सबसे बड़ा टॉप लूजर्स था। निफ्टी के लाल निशान में बंद होने में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बड़ा योगदान था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के बेंचमार्क में यह दूसरा सबसे अधिक भार वाला स्टॉक है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 35,319.49 करोड़ रुपये कम होकर 15.89 लाख करोड़ रुपये रह गया है। शेयर में लगातार दो कारोबारी सत्रों से गिरावट हो रही है। पिछले हफ्ते यह गुरुवार के कारोबारी सत्र को छोड़कर तीन दिन लाल निशान में बंद हुआ था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 26.10 रुपये या 2.17 प्रतिशत गिरकर 1,174 रुपये पर बंद हुआ। जस्ट डायल का शेयर 54 रुपये या 6.43 प्रतिशत गिरकर 786.25 रुपये पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *