सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर अब 85,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंचा
मुंबई-दिल्ली में सोने का भाव 400 रुपये उछलकर 85,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लगातार मांग के कारण कीमत में इस कदर इजाफा हुआ है। जबकि कारोबारियों ने सोने की कीमत में हुई इस बढ़त का श्रेय रुपये में हुई तेज गिरावट और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में हुई तेल हलचल को दिया।
दरअसल, कनाडा, मेक्सिको और चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लगाने ट्रेड वॉर की सुगबुगाहट और डॉलर इंडेक्स में उछाल के बीच रुपये में भारी गिरावट आई है। सोने में लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही और यह 400 रुपये उछाल के साथ 84,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 84,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
चांदी की भी कीमत में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और आज इसकी कीमत 300 रुपये की बढ़त के साथ 96,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जबकि पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 95,700 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था।