ग्रे मार्केट में इस आईपीओ ने मचा रखा है धूम, जानिए कितना मिलेगा फायदा

मुंबई- ग्रे मार्केट में एक आईपीओ को खुलने से पहले ही जबरदस्त भाव मिल रहा है। इसकी कीमत आसमान पर पहुंच गई है। डेन्टा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड (Denta Water and Infra Solutions Ltd) का शेयर मालामाल कर सकता है।

मेन बोर्ड का यह आईपीओ 22 जनवरी से 24 जनवरी तक खुलेगा। अलॉटमेंट 27 जनवरी को होगा। इसका इश्यू साइज 220.50 करोड़ रुपये है। कंपनी 75 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कोई भी शेयर ओएफएस के तहत जारी नहीं किया जाएगा। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड 270 रुपये से 249 रुपये प्रति शेयर है। एक लॉट में 50 शेयर हैं। इसके लिए 14,700 रुपये निवेश करने होंगे। एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट बुक करा सकता है।

ग्रे मार्केट में सोमवार को 4:30 बजे तक इसका प्रीमियम (जीएमपी) 145 रुपये है। हालांकि इसका यह जीएमपी पिछले तीन दिनों से स्थिर है। इस जीएमपी पर यह आईपीओ शेयर मार्केट में करीब 50 फीसदी प्रीमियम के साथ 439 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। ऐसे में निवेशकों को प्रति शेयर 145 रुपये का फायदा होगा।

यह कंपनी ग्राउंडवाटर रिचार्ज प्रोजेक्ट से जुड़े काम करती है। कंपनी का काम वाटर मैनेजमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग, इंस्टॉलिंग आदि करना है। आईपीओ से मिली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *